बचाव की आवाज को सुनकर हमराह पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- चेकिंग के दौरान सहबाजी प्राथमिक विद्यालय से पहले कुछ व्यक्तियों की आवाज इंडियन गैस एजेंसी की तरफ से बचाव के लिए जिस पर उप निरीक्षक हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दो व्यक्ति को मौके से किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चरवा थाना के उपनिरीक्षक विमलेश सिंह मय हमराह पुलिस बल कांस्टेबल मनोज कुमार, धीरज यादव व कांस्टेबल सुनील कुमार के साथ वाहन संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग चिल्ला शाहबाजी मनौरी बॉर्डर से करते हुए चौकी सैयद सरावा जा रहे थे तभी शाहबाजी चिल्ला सहबाजी प्राथमिक विद्यालय से पहले ही कुछ व्यक्तियों की आवाज इंडियन गैस एजेंसी चिल्ला शाहबाजी सड़क की तरफ से बचाव की आवाज आई जिस पर उप निरीक्षक हमराह पुलिस बल के साथ गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को घेर कर मारपीट कर मोबाइल छीनकर अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंच रहे थे तभी मौके पर पुलिस वालों ने अपनी हिम्मत अमली जुटा कर दोनों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम व पता संजय कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी मर्दानपुर थाना पुरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 25 वर्ष जिसके जमा तलाशी लेने पर दाहिने हाथ से एक अदत मोबाइल और दाहिने जेब से ₹25 नगद और ₹25 सिक्का बरामद हुआ और उसका आधार कार्ड भी बरामद हुआ दूसरा व्यक्ति नितिन कुमार पुत्र केसरी प्रसाद निवासी मर्दानपुर हउली थाना पूरा मुक्ति जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जिसके पास एक अदत मोटरसाइकिल यूपी 73 s1675 है तथा उसके पैंट के दाहिने जब से 1230 रुपए बरामद हुआ तथा ई चालान से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 73 एस 1675 चेक किया गया तो वाहन स्वामी किरण देवी पुत्री बच्चू लाल निवासी महमूदपुर मनौरी कौशांबी के नाम से मिला जिस पर उस उक्त व्यक्ति से मोटरसाइकिल का कागजात मांगा गया तो दिखने में ना कामयाब रहा जिसको 207 एमबी एक्ट में चीज किया गया । गिरफ्तार हुए लोगों से पूछने पर बताया कि हम लोग इसी तरह से रोड पर जगह बदल बदल के मोबाइल व पैसा छीना-झपटी का काम करते हैं बरामद रुपया अभी एक हफ्ता पहले धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मोबाइल छीनकर पूरा मुक्ति बाजार में एक व्यक्ति को बेच दिया तथा जिससे ₹3000 मिला था जिसे खाने-पीने में खर्च कर दिया शेष 1230 रुपए उसी में से बचा है।
आज भी हम लोग लूट करने के उद्देश्य से एक मोटरसाइकिल वाले को रोका उससे मोबाइल छीन रहे थे पीड़ित की आवाज को सुनकर आप लोग आ गए हैं पीड़ित का नाम व पता पूछने पर पीड़ित ने बताया कि मेरा नाम विकास कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी गांव सैयद सरावा थाना चरवा जनपद कौशांबी बताया जिसके हाथ के अंगूठे में नाखून लगा है जिससे हल्का खून आ रहा था पीड़ित ने अपने मोबाइल रियलमी c35 को तश्दीक किया पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
इसे भी पढ़ें राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा