Home » सूचना » गुमशुदा युवक की जानकारी करने पहुंचे परिजनों ने लगाया थाने के सामने जाम

गुमशुदा युवक की जानकारी करने पहुंचे परिजनों ने लगाया थाने के सामने जाम

गुमशुदा युवक की जानकारी करने पहुंचे परिजनों ने लगाया थाने के सामने जाम।

मवाना संवाददाता

मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने परिजनों से की वार्ता शक्ति सख्त कानूनी कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।

रंजीत पुत्र ओमप्रकाश ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी का पुत्र सत्यम आयु लगभग 24 वर्ष सरदार पेटीज जब्बार मंडी में पिछले एक माह से नौकरी कर रहा है।

3 अक्टूबर सन 2024 को 8:00 बजे रात्रि में सरदार जी ने प्रार्थी के पुत्र को एक माह का वेतन देने के लिए बुलाया था तब से प्रार्थी का पुत्र घर वापस नहीं आया प्रार्थी ने सरदार जी से मालूम किया तो सरदार जी ने बताया उस तीन अज्ञात लड़के 3 अक्टूबर 2024 को दुकान से बुलाकर ले गए थे प्रार्थी ने अपने पुत्र सत्यम के मोबाइल नंबर पर मिलाया तो सत्यम का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है प्रार्थी ने जब सब जगह तलाश किया तो कहीं पता नहीं चल सका प्रार्थी के पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना ने हो जाए प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की सत्यम की लंबाई 5 फुट 2 रंग गेहूंआ सफेद टी-शर्ट काली पैंट में सफेद कपड़े के जूते पहने रखे हैं प्रार्थी ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मवाना ने कार्रवाई करते हुए युवकों को उठा पूछताछ के लिए थाने लाया गया जिसकी सूचना परिजनों को लगता ही सैकड़ो की संख्या में परिजनों ने मवाना थाने जाकर जानकारी करनी चाहिए कुछ सही परिजनों ने मवाना थाने के सामने रोड पर जाम लगा दिया थाना प्रभारी मवाना ने जाम को खुलवाकर अंदर ऑफिस में पुलिस क्षेत्र अधिकारी से परिजनों ने वार्ता की खबर लिखे जाने तक परिजनों व पुलिस क्षेत्र अधिकारी थाना प्रभारी से वार्ता चल रही थी।

इसे भी पढ़ें तहसील समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्या सुनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।