सफाई कर्मी पंकज पटेल अपनी जगह पर एक नौकर रखा हुआ है जो कभी कभार सफाई करने आ जाता है
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर महेवाघाट गांव में जमुना जी और दुर्गा माता की जहां पर मूर्ति रखी गई है वहां के लिए यह रास्ता जाता है राजू निषाद व मुन्ना निषाद व कल्लू निषाद जगत जननी मां जगदंबे माता जी की मूर्ति स्थापित किए हुए हैं वहा पर सफाई कर्मी पंकज पटेल आज तक झाड़ू लगाने नहीं गया है खाली एक दो जगह जाकर झाड़ू लगाता है कई बार फोन से उसको बताया भी गया लेकिन इस जगह पर वह नहीं आता है अपने जगह पर एक नौकर रखा हुआ है।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार थी तब उत्तर प्रदेश की मुखिया बहन मायावती ने रोजी-रोटी हेतु सफाई कर्मियों की नियुक्ति किया था उसमें जिसका काम था वह व्यक्ति पीछे हो गया उसके बदले अन्य समाज के लोग फॉर्म भरकर अपनी नियुक्ति करा ली है जब आज सफाई करने की बात आती है तो बहुत से ऐसे अन्य समाज के सफाई कर्मी है जो किसी दूसरे व्यक्ति को दो ₹4000 में रखकर पूरा काम करवा रहा है ऐसे सफाई कर्मियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ताजा मामला शाहपुर महेवा घाट का है जहां पर पंकज कुमार पटेल सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त है लेकिन झाड़ू लेकर शाहपुर गांव कभी नहीं गया है पंकज कुमार पटेल ने एक अन्य व्यक्ति को रखकर साल में गांव की कभी कभार सफाई करवा देता है।
इसे भी पढ़ें सुल्तानपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें