राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में क्षेत्र के कैडेट्स का सम्मिलित होना गर्व का विषय- प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार
संवाददाता मवाना
कृषक इण्टर कालिज परिसर स्थित 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के विभिन्न संस्थानों से राष्ट्रीय गणतंत्र शिविर चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु चयनित 43 कैडेट्स को अगामी प्रशिक्षण हेतु सहारनपुर रवाना होने से पहले उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक व कृषक इण्टर कालिज, मवाना के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने सम्बोधित कर कैडेट्स का मनोबल बढाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक व संचालन सुबेदार मौ• अय्यूब ने किया जबकि मुख्य अतिथि कृषक इण्टर कालिज, मवाना के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार रहे।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरठ एनसीसी ग्रुप की ग्रामीण अंचल की एकमात्र एनसीसी बटालियन, 73 यूपी बटालियन का हमेशा से गौरवशाली इतिहास रहा है। एकिकृत परिसर में सम्पूर्ण सुविधायुक्त इस बटालियन ने अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज, सैन्य अधिकारी व हजारों जवान तैयार कर देश को समर्पित किये हैं। पूर्व में अनेक कैडेट्स कर्तव्यपथ पर अपने कदमों के निशान छोडते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सलामी, प्रधानमंत्री को गार्ड आफ आनर, प्रधानमंत्री रैली में प्रतिनिधित्व करने के साथ-2 राष्ट्रीय थल सैनिक कैम्प, एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प, व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना प्रतिनिधित्व दे चुके हैं। यहां बैठे इन कैडेट्स के चेहरे की चमक, अनुशासन, जोश व जुनून देख कर मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि ये कैडेट्स एक नया इतिहास लिखेगें। मैं समस्त कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने कहा कि वर्तमान प्रशिक्षण सत्र में जिस प्रकार आप सभी ने अनुशासन व समर्पण का परिचय दिया है इसको निरन्तर बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है। प्रत्येक प्रतियोगिता में खेल भावना से सम्मिलित होते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना एवं मनभेद जैसी बुराइयों से बचना होगा। तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेगें।
इसके उपरान्त समस्त कैडेट्स भारत माता की जय के उदघोष के साथ सहारनपुर के लिए प्रस्थान कर गये।
इस अवसर पर सूबेदार मौ• अय्यूब, लेफ्टिनेंट योगेश कुमार, नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, बीएचएम विकल कुमार हवलदार केवल आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें इलाहाबाद हाईकोर्ट 13 दिनों के लिए अक्टूबर में खुलेगा