कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भरा हुंकार, विभिन्न विकास कार्यों को लेकर दफ्तर में दिया ज्ञापन
- विकास कार्य न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन अधिकारी को चेतावनी
संवादाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत लालगोपालगंज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर दफ्तर के अधिकारी को वार्ड में लापरवाही बरतने तथा सरकार की सुविधाओ को जनता तक नहीं पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ अधिकारी को ज्ञापन देते समय एक बड़ी चेतावनी देते हुए आंदोलन करने की बात कही जिसको लेकर हलचल तेज हो गई है।
कस्बे के चैनी का पूरा गांव में सरकारी सुविधा जैसे नाली, खड़ंजा, सड़क, डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का दवा छिड़काव आदि जैसे मूलभूत सेवाएं नहीं पहुंच रही है जिसको लेकर कांग्रेसी नेता व गांव के महिलाओं समेत लोगों ने दफ्तर का घेराव किया और दफ्तर में बैठे अधिकारी कृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कम समय में मूलभूत सेवाएं पूर्ण करने की चेतावनी दिया है। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के बड़े बाबू को ज्ञापन सौंपा है और कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर चैनी के पूरा में सफाई व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, इंटरलॉकिंग, नाली व्यवस्था पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसका पूरा प्रभाव दफ्तर में बैठे अधिकारी का होगा। हालाकि भीड़ का नेतृत्व पूर्व युवा जिला अध्यक्ष जैगम फारूकी व पीसीसी सदस्य आशीष पांडे ने किया। वहीं कांग्रेसी नेताओ ने अपने संबोधन में कहा कि आज नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था नाली की सफाई कीटनाशक दावों की छिड़काई में काफी ढिलवाही व निर्धन व्यक्तियों के मोहल्ले में अनियमित बरती जा रही है। इन विभिन्न मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर आंदोलन के लिए अधिकारी को चेतावनी दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कुणाल पटेल, कन्हैया पटेल, सुखदेव पटेल, ननकू हरिजन, दुधी हरिजन, छेदी पटेल, रामकिशन पटेल, सुखदेव पटेल, प्रमोद यादव, आदि लोग प्रमुख उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न