Home » राजनीति » अपने कर्म के साथ लोकतंत्र की मजबूती पर भी कार्य करें शिक्षक: अनिल श्रीवास्तव

अपने कर्म के साथ लोकतंत्र की मजबूती पर भी कार्य करें शिक्षक: अनिल श्रीवास्तव

अपने कर्म के साथ लोकतंत्र की मजबूती पर भी कार्य करें शिक्षक: अनिल श्रीवास्तव।

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ का सम्मेलन न्यू कैम्ब्रिज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के प्रदेश सह संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने कहाकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। अतः चुनाव में शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण एवं अग्रणी है। शिक्षक जनता को जागरूक करके मजबूत सरकार बना सकते हैं। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक ने शिक्षकों से आह्वान कियाकि अपने कर्म के साथ लोकतंत्र की मजबूती पर भी कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं संचालन मनोज सिंह ने किया। 

सम्मेलन में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक शिव शरण राय, जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तिवारी, सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ मनोज सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, विनय सिंह, श्रीश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, नागेश्वर तिवारी, राजेश कुमार, सागर लाल के साथ–साथ अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें टोल प्लाजा के पास एक स्कार्पिओ मे लगी आग, जलकर खाक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News