मवाना तहसील के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए दिया एसडीएम को विज्ञप्ति
मवाना संवाददाता
मवाना तहसील में काफी टाइम से चल रही जेब कतरों से सुरक्षा के लिए मांग को लेकर एसडीएम को एक विज्ञप्ति सोफी है जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी बढ़ाने के लिए मांग की है क्योंकि जैव कतरों मवाना तहसील में कोई भी किसी काम के लिए आता है और काम कर कर अपनी जेब पर हाथ लगाता है पैसे देने के लिए तो पता चलता है कि उनकी जेब काट दी गई है की जेब कतरे इस कदर ज्यादा बढ़ चुके हैं।
- तहसील के कंम्वाउन्ड में सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए तहसील अधिकारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
नगर मवाना तहसील में कंम्वाउन्ड में करीब 60 से 70 अधिवक्ताओं के चेंबर हैं लेकिन कुछ अंतराल पर इनवर्टर के बेट्रो की चोरी हो गई है। कर पीछे के रास्ते से खेतों में होकर तीन अधिवक्ताओं के चैंबरों में से इनवर्टर वह बैटरी की चोरी कर ली जिस जिसमें कमल कुमार एडवोकेट मिंटू एडवोकेट द्वारा थाने मवाना में रिपोर्ट किये जाने के बावजूद कमजोर अभी तक पकड़े नहीं गऐ। जिसके द्वारा प्रशासन कोई सुरक्षा के उपाय के संबंध में कोई प्रयास नहीं किया उक्त के विरोध में कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें मिशन शक्ति आभियान फेज-5