डीमोंटफोर्ट एकेडमी में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ
बहसूमा संवाददाता
बहसूमा। डीमोन्टफोर्ट एकेडमी में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन जिला संगठक आयुक्त (D.O.C) रोहित चौधरी की देखरेख में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा और उपप्रधानाचार्या नीना पांडे ने संयुक्त रूप से किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, और टीमवर्क को प्रोत्साहित करना था। शिविर में निम्नलिखित गतिविधियाँ और कार्यशालाएँ शामिल थीं। प्राथमिक चिकित्सा छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की मूल बातें सिखाई गईं। आपदा प्रबंधन प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सही निर्णय लेने की शिक्षा दी गई। टीम गेम्स और गतिविधियाँ सहयोग और टीम भावना को विकसित करने के लिए खेल और गतिविधियों का आयोजन हुआ। स्काउटिंग की मूल बातें स्काउटिंग के सिद्धांतों और नैतिकता पर विशेष चर्चा की गई। स्काउट गाइड शिक्षा छात्रों को जीवन कौशल प्रदान करती है। जिससे वे समाज के जिम्मेदार और सशक्त सदस्य बन सकें। प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने कहा यह शिविर छात्रों के लिए एक अद्भुत अवसर था। हम आशा करते हैं कि यह उन्हें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर संदीप कुमार, प्रशांत अहलावत आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें मवाना तहसील के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए दिया एसडीएम को विज्ञप्ति