Home » धर्म » नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा अर्चना व बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा अर्चना व बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा अर्चना व बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

 संवाददाता मवाना

मेरठ रोड स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मदर विंग में नवरात्र महानवमी व विजय दशमी के पावन पर्व अत्यंत भव्य व हर्षोल्लास के साथ मनाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत मां दुर्गा के नव रूपों की विधिवत पूजा अर्चना द्वारा की।

स्कूल परिसर में विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटी- छोटी कन्याओं ज्ञानवी, काशवी, मिस्टी, अवनी जैन, अवनी रस्तोगी, पाखी , आराध्या, मिस्टी,आरोही व अन्विका आदि ने शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि आदि देवियों के नौ अवतारों का रूप धारण कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिषासुर राक्षस का वध करते हुए महिषासुर मर्दिनी मां की सुंदर व दिव्य झांकी को दर्शाया गया। जिसे छात्रा सांची ने नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया और सबकी वाहवाही लूटी। इसी क्रम में आदित्री व उन्नति ने अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा सबको अपनी ओर बरबस आकर्षित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा, बबीता, नीतू , कनक, फरहा, दीक्षा, अंजली व पूनम का सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें ट्रांसलेट एकेडमी के दो छात्रों का राज्य स्तरीय वालीबॉल टीम में चयन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News