Home » खेल » 26वीं दो दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

26वीं दो दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्री मानसिंह इण्टर कालेज में 26वीं दो दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रातः 11बजे से क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ हुई सैकड़ों कि संख्या में खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सिराथू अंतर्गत आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को श्री मानसिंह इण्टर कालेज अलीपुर जीता में दो दिवसीय 26वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रातः 11बजे से क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ हुई सैकड़ों कि संख्या में खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया प्रथम दिवस 800 मीटर दौड़ में सीनियर जूनियर बालक बालिकाओं ने भाग लिया, रूपेश, मानसिंह, अन्नू गौतम,कौशिल्या देवी ने प्रथम स्थान तथा अमित पाल, बृजेश कुमार, राधा देवी, कल्पना ने द्वितीय तथा लाल चन्द्र,गौरी, आकांक्षा देवी , सुखेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

आपको बताते चलें 600 मीटर दौड़ में रचना देवी, सत्येंद्र सरोज ने प्रथम तथा संजना देवी ने तेजबली ने द्वितीय तथा पूजा देवी, अमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ में खुशबू, रिंकू पटेल, शुभम, शिखा यादव, लवलेश कुमार ने प्रथम तथा मनीता, रंजीत कुमार, सिद्धार्थ सिंह, रीना, हिमांशु, ने द्वितीय स्थान एवं करिश्मा ,शिवम कुमार, शनी कुमार, रेशमा देवी, संदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा लम्बी कूद में करिश्मा, अर्पित कुमार, सचिन, ने प्रथम तथा मनीता, हर्षित कुमार, पुष्पेंद्र सरोज, एवं शिखा देवी पाल, शिवम मिश्रा, दिव्यांश पांडे, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, अपने स्टाप सहित श्री मान सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य लाल बहादुर मिश्र ने बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की।

इसे भी पढ़ें प्रयागराज आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस गस्त करके आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News