Home » सूचना » डीएम एसएसपी ने किया पैदल मार्च

डीएम एसएसपी ने किया पैदल मार्च 

एटा में डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, त्योहारों के मद्देनजर किया पैदल मार्च। 

एटा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी गई और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी लगाने की सलाह पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अन्य व्यावसायिक भवनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। डीएम और एसएसपी ने कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा और किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जा सकेगी। रामलीला मैदान का निरीक्षण मार्च के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने रामलीला मैदान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां पर स्थापित सीसीटीवी हब की जांच की और सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पैदल मार्च में एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह, एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह, एसडीएम राजकुमार मौर्य, एसडीएम वेद प्रिय आर्य, और सीओ सिटी अमित राय भी उपस्थित थे। सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर की शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जनता से भी सहयोग की अपील की जा रही है। सख्त निगरानी की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर