नूरपुर गांव में हरे महुआ के पेड़ का कटान हुआ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई हमराह पुलिस बल के साथ नूरपुर पहुंचे जहां पर हरे महुआ का कटान हुआ था।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में हरे पेड़ के कटान को नकारा नहीं जा सकता है आए दिन कहीं न कहीं हरे वृक्षों का कटान जारी है ताजा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में हरे महुआ के पेड़ का कटान हुआ। पुलिस को मंगलवार के दिन दोपहर सूचना प्राप्त हुई। हमराह पुलिस बल के साथ नूरपुर जहां पर हरे महुआ का कटान हुआ था। मौके पर पुलिस पहुंची और गांव के उत्तर पक्की सड़क के किनारे दो हरे महुआ के पेड़ों का कटान कर संपूर्ण लकड़ी को उठा ले गए पूछताछ करने पर पेड़ के मालिक का नाम प्रकाश में आया की पेड़ मालिक अनिरुद्ध उपाध्याय ने कटवाया है।
आपको बताते चलें पुलिस अनिरुद्ध उपाध्याय से पूछताछ की तो अनिरुद्ध के द्वारा बताया गया कि सानू पुत्र अज्ञात निवासी काठगांव थाना पिपरी जनपद कौशांबी के द्वारा पेड़ों को काटकर उठा ले गया है पुलिस ने हरे पेड़ों के कटान के दौरान आरोपी सानू के विरुद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 (10) और उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिंबर एवं आदर फासरेट प्रोड्यूस रूल्स 1978 (3) एवं (28) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें कौशांबी पुलिस ने पकड़ा अवैध तरीके से बारूद विस्फोटक पदार्थ निर्मित पटाखा