Home » खेल » कृषक इंटर कॉलेज में कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आए अंगद कुमार को सम्मानित किया

कृषक इंटर कॉलेज में कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आए अंगद कुमार को सम्मानित किया

मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आए अंगद कुमार को सम्मानित किया

मवाना संवाददाता

आज कृषक इंटर कॉलेज मवाना में परदेसिया प्रतियोगिता गोरखपुर उत्तर प्रदेश में कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अंगद कुमार कक्षा सात को कालिज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार जी एवं उप प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह एवं संजीव कुमार विनोद कुमार सचिव कुमार आदि ने स्मृति चिन्ह संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया। यह छात्र अंगद कुमार कक्षा 7 ग्राम रहमापुर किसान परिवार से हैं यह कुश्ती गोरखपुर में परदेसीय खेलों में 42 किलो वजन में प्रथम स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है इसने कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर देवेंद्र कुमार जी ने कहा कि हमारे कॉलेज के बच्चे प्रदेश स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला स्तर मंडल स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करते हैं कॉलेज स्तर पर इनको सम्मानित भी किया जाता है खिलाड़ियों को कॉलेज के अंदर बेहतर व्यवस्था प्रदान की जाती है उन्हें अलग से पढ़ाई की विशेष व्यवस्था भी की जाती है जिससे वह आगे बढ़कर अच्छे नागरिक बनकर जिस क्षेत्र में भी जाएं चाहे नौकरी का क्षेत्र हो सेवा का क्षेत्र हो वहां पर सफलतापूर्वक अपना जीवन यापन भी करते रहें खेलों से बहुत अच्छी नौकरी खेल कोटे से मिलती है हमारे कॉलेज से अनेकों छात्र प्रदेश स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक एवं अन्य पदक प्राप्त कर चुके हैं कॉलेज का स्टेडियम ऐतिहासिक स्टेडियम है इस स्टेडियम में वॉलीबॉल के कप्तान सरदार गुरुचाद गुरु चरण भारत की टीम के कप्तान रहे हैं इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं और यही से उन्होंने वॉलीबॉल की शुरुआत की थी और अन्य खिलाड़ी भी इस कॉलेज से खेलों में जाकर अच्छी नौकरी प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने कहा कि हमारे कॉलेज का अनुशासन एवं शिक्षा का उत्तर प्रदेश में अपना एक स्थान है यहां बच्चे अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार उप प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह संजीव कुमार प्रवक्ता अरविंद विजय प्रवकता विनोद कुमार प्रवक्ता सचिन मलिक सर्वेश कुमार अमित कुमार गुप्ता नाहर सिंह गोविंद सिंह चत्रपाल दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे सब बेहद खुश थे।

इसे भी पढ़ें जलेसर पुलिस को मिली सफलता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News