हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन
संवाददाता हस्तिनापुर
गणेशपुर रोड स्थित हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से दशहरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह और स्कूल के चेयरमैन एस.पी. सिंह ने छात्रों को दशहरे के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया। इसके साथ ही छात्रों ने रावण दहन की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रीति सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के सीनियर कॉर्डिनेटर अनुभव सिंह, प्राइमरी कोरिडनेटर शबाना खान का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें दुर्गा अष्टमी व दशहरे के अवसर पर दिल्ली ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन