Home » सूचना » मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बच्ची 7th क्लास की बच्चियों ने संभाली खंड विकास अधिकारी से एसडीएम तक अधिकारियों की कमान

मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बच्ची 7th क्लास की बच्चियों ने संभाली खंड विकास अधिकारी से एसडीएम तक अधिकारियों की कमान

मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बच्ची 7th क्लास की बच्चियों ने संभाली खंड विकास अधिकारी से एसडीएम तक अधिकारियों की कमान

  • आराध्या शर्मा बनी एक दिन की उप जिलाधिकारी तो रशिका बनी तहसीलदार

संवाददाता मवाना

मिशन शक्ति योजनान्तर्गत गुरूवार को तहसील से लेकर गांव तक में एक दिन के के अधिकारियों ने पदों की कमान संभाली। स्प्रिगडेल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा आराध्या शर्मा ने उप जिलाधिकारी का 1 दिन के लिए पदभार संभाला तो ग्राम पंचायतों में बनी बालिका पंचायतों की सदस्यों को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा गया।

मिशन शक्ति के तहत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों से बालिका पंचायतों की पदाधिकारी एक दिन के लिए पदभार ग्रहण किया। मेरठ रोड स्थित स्प्रिगडेल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा आराध्या शर्मा ने उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया वहीं श्री राम विद्या दीप स्कूल की छात्र राशिका ने तहसीलदार का पदभार की जानकारी ली। खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, व ग्राम पंचायत सचिव बनी। खेडी मनिहार निवासी खुशी राणा ने खण्ड विकास अधिकारी के कार्यो को विस्तृत रूप से समझा तथा क्षे़त्र में भ्रमण कर स्कूल, आंगनबाडी कंेंद्र, पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनी जानवी ने ग्राम पंचायतों के विभिन्न अभिलेखों तथा निर्माण कार्यो से संबन्धित विभिन्न स्तरों की जानकारी प्राप्त की। दोनों पदाधिकारियों को आयुक्त मेरठ मण्डल सेल्वा कुमारी जे द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। खुशी राणा ने बताया कि उन्हे खण्ड विकास अधिकारी बनने पर बहुत गर्व व खुशी मिली है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनी जानवी ने हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर एक दिन के लिए सचिव बनी ग्राम पंचायत बना निवासी अविका धामा, भैंसा निवासी जिया, निलोहा निवासी, वेदांशी, अकबपुर सादात निवासी वैष्णवी, नैडू निवासी कामना, नंगला ऐजदी निवासी नेहा, बिसौला निवासी कीर्ति, राफन निवासी स्वाति, मंदवाडी निवासी प्रियांशी, कोहला निवासी नैना, नंगला हरेरू निवासी असबा तथा खेडकी जदीद निवासी ट्विकंल पंवार का ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों द्वारा पुष्प गुच्छ व उपहार देकर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News