नगर में दशहरा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
बहसूमा। असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें कलाकारों द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया गया जिसमें राम रावण की सेवा मैं जमकर युद्ध हुआ जिसमें विभीषण ने राम को रावण की नाभि में तीर मारने को कहा तभी राम ने रावण के नाभि पर तीर मार दिया और रावण की मृत्यु हो गई जिसमें रावण के पुतले का विधि विधान के साथ दहन किया गया इस मौके पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने खूब खरीदारी की और दुकानों पर बने व्यंजनों का भी स्वास्थ्य चखा। वही रामराज में भी रावण दहन का पुतला फूंका गया। इस मौके पर प्रधान बिदर चहल, पूर्व प्रधान दिले सिंह प्रजापति, विकास मास्टर, राम बहादुर शर्मा प्रेमचंद धीमान सभासद वीरेंद्र नगर गौरव राजवंशी अमित गोयल राजकुमार भगत जी लोकेंद्र मास्टर, सुमित चहल विनोद चहल, शिवम महेश्वरी, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे। रावण दहन के समय थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने पुलिसफोर्स को साथ लेकर शांति व्यवस्था बनाने पर मुस्तेज से खड़ी रही।
इसे भी पढ़ें बुराई पर अच्छाई की जीत 21 फुटे रावण के पुतले का दहन