Home » धर्म » दशहरा पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के समय लोगों की आंखे नम

दशहरा पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के समय लोगों की आंखे नम

दशहरा पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के समय लोगों की आंखे नम

सिद्धार्थ नगर : सिद्धार्थ नगर जिले सहित अनेक स्थानों, कस्बों में दशहरा का त्यौहार अत्यधिक धूम धाम से मनाया गया। लोगों में उत्साह और उमंग खुशियों और भीड़ से भरा माता जी के स्थान पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़े। 

इस दशहरे पर हमारी माताएं, बहनें और और छोटे, बड़े, बुजुर्गो द्वारा माता जी के चरणों में झुककर अपनी अपनी श्रद्धा पूर्वक मनोकामना पूर्ण होने की कृपा प्राप्त किया।

हर वर्ष की अपेक्षा अधिक उत्साह से मनाया गया दशहरे का त्यौहार और 12/10/2024 दिन शनिवार को शाम को मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया के समय बड़ी की संख्या में श्रद्धालु द्वारा मूर्ति को गंगा नदी की बिसर्जन किया।

मूर्ति पूजा जिले के सभी शहर या छोटे बड़े गांव में मूर्ति पूजन की प्रक्रिया की गई जैसे:

सिसवा ग्रांट, गजरहवा, बंडूहली, पटनी, कबूलिहा चौराहा, महदेवा बाजार, नगवा, मोहाने इत्यादि स्थानों पर की गई।

संवाददाता राजेश मौर्य

इसे भी पढ़ें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 एटा के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने दंगल का फीता काटकर किया शुभारंभ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News