Home » ताजा खबरें » भारतीय किसान यूनियन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया ज्ञापन

मवाना तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी मवाना को दिया।

मवाना मेरठ संवादाता

  • किसानों की 8 सूत्री समस्याओं को लेकर धरना दिया गया।

उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी वह बहुत जल्दी निस्तारण का आश्वासन दिया।

सभी पदाधिकारी संतुष्ट होकर धारण किया समाप्त सभी अपने-अपने घरों को चले गए।

भारतीय किसान यूनियन भानु प्रदेश अध्यक्ष युवा के नेतृत्व में मवाना तहसील मुख्यालय पर धरना दिया गया ,प्रदेश में गन्ना किसानों की आर्थिक दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, जिस कारण से मूल्य बढ़ती वैश्विक महंगाई अनुरूप वृद्धि में हूं होने से विभिन्न गन्ना फैक्ट्री द्वारा तय समय अनुसार भुगतान ने किया जाना ,तथा वर्तमान समय में गन्ना किसानों की लागत उत्पादन में आ रही है, उतना ही मुद्दे सरकार द्वारा तय किया गया, जिसके कारण गन्ना किसान दिवालिया होने की कगार पर है ,सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गन्ना मूल्य में प्रतिकार 550 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की।

उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार को ज्ञापन सोपा गया।

भारतीय किसान यूनियन भानू तहसील अध्यक्ष मवाना पुनीत कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया 8 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी मवाना को सौपा गया।

  • किसने की मांग 

मवाना गन्ना समिति में किसानों के लिए शुद्ध पेयजल में सुलभ शौचालय की व्यवस्था किया जाना।

प्रत्येक गांव को आवारा पशुओं पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए।

विद्युत खंड द्वितीय पर तैनात विद्युत कर्मी सुरेंद्र, सरदार, बाबू, नाम परिवर्तन करने के नाम पर करते हैं अवैध वसूली।

पशु चिकित्सा अधिकारी मवाना किसानों से करते हैं आवश्यकता व्यवहार में हेल्थ सर्टिफिकेट के नाम पर करते हैं नाजायज उगाई।

क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी रात के समय किसानों को खेत में आते जाते समय रोक कर घंटा बैठते हैं।

स्वच्छ भारत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में टंकी के कनेक्शन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।

क्षेत्र के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब में मानव को की जांच की जाए।

खतौनी में किसानों के सही अंश निर्धारण के लिए प्रत्येक गांव में कैंप का आयोजन किया जाए।

भारतीय किसान यूनियन भानू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम मवाना को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर यू टर्न बनवाने के संबंध में सौपे ज्ञापन।

नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर पड़ने वाले ग्राम कोहला तहसील मवाना महज राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर की दूरी पर है जिसके लिए हाईवे से क्रॉस होने के लिए मात्र एक छोटा सा कट दिए गया है, और नहीं रात्रि के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, डिवाइडर पर 6 से 7 फीट हैज फुलवारी लगी हुई है इसके कारण पर करते समय कुछ भी नहीं दिखाई देता है।

किसके कारण एक न एक सड़क दुर्घटना प्रतिदिन होती है ग्राम कोहला के ग्राम वासियों ने यू टर्न और एक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित त्यागी, प्रदेश महासचिव अंकित, तहसील अध्यक्ष पुनीत, तहसील अध्यक्ष युवा अजय, ठाकुर रिशिपाल प्रदेश सचिव जिला मंत्री नितिन, जिला मंत्री अशोक गुर्जर जिला प्रचारक मुकेश कुमार, मवाना ब्लाक अध्यक्ष सौरभ गुर्जर हस्तिनापुर ब्लॉक अध्यक्ष किला प्रदीप त्यागी, जिला ब्लाक अध्यक्ष हिमांशु त्यागी सतीश त्यागी पठी, मनोज त्यागी चिंतामणि अंशुल अमित त्यागी बृजेश कुमार सती देवेंद्र त्यागी गाजीपुर विधानसभा अध्यक्ष आदि सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें समाजवादी पार्टी प्राइवेट अस्पतालों लेकर एसडीएम अमित कुमार सौंपा ज्ञापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News