मायके मेला देखने गई महिला को युवक ने मारा धक्का युवक के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज
- महिला को धक्का मार दिया पीड़ित महिला के मना करने पर युवक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला अपने मायके सराय अकिल मेला देखने शुक्रवार के दिन गई हुई थी रात्रि लगभग 11- 12 बजे के बीच पोस्ट ऑफिस वाली गली के पास विनय सोनार ने महिला को धक्का मार दिया पीड़ित महिला के मना करने पर युवक जांति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा और कहा कि चुपचाप पासिन चली जा महिला के विरोध करने पर उसने जोरदार धक्का दे दिया जिससे पीड़ित का लड़का उम्र लगभग 2 वर्ष सड़क पर गिर पड़ा बच्चे के सड़क पर गिरने से बच्चे के सिर से खून बहने लगा।
आपको बताते चलें इतने में विनय सोनार के ललकारने पर विनय का भाई शिव सोनार, अमन अग्रहरि आ गए और यह लोग पीड़िता और पीड़िता के भाई को और महिला के भतीजे को लाठी डंडों और लोहे के राड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और पीड़िता के भाई अमरनाथ के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे पीड़ित का भाई वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा कुछ देर बाद पुलिस वाले आए तो पीड़िता और पीड़िता के भाई एवं पीड़िता के भतीजे की जान बची पीड़िता ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध सराय अकिल थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें कांग्रेसी नेता नशा मुक्ति, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन के लिए करेंगे दिल्ली कूच