Home » क्राइम » हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुए तकरार का जायजा लेने पहुंचे पुलिस चौकी

हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुए तकरार का जायजा लेने पहुंचे पुलिस चौकी

कौशांबी में हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुए तकरार का जायजा लेने पहुंचे पुलिस चौकी

दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे की धुन में मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय अबीर गुलाल इमामबाड़ा पर पड़ने से मतभेद फैल गया मतभेद इतना फैला की लाठी डंडे और ईट पत्थर चलने लगे।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में दुर्गा विसर्जन में के दौरान डीजे के धुन में मूर्ति विसर्जन ले जाते समय अबीर गुलाल इमामबाड़ा पर पड़ने से एक गुट में मतभेद फैल गया। मतभेद इतना फैला की लाठी डंडे और ईट पत्थर चलने लगे मंझनपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी नारा के अंतर्गत लगभग तीन दर्जन से अधिक मां भगवती दुर्गा जी की मूर्ति के स्थापित किया गया था इसके बावजूद भी पुलिस ने बड़े ही सतर्कता और होशियारी के साथ लगभग तीन दर्जन से अधिक मूर्तियों का सकुशल विसर्जन कराया और नारा गांव की एक मूर्ति का विसर्जन करने में पुलिस ने अपनी भरपूर सहयोग प्रदान किया लेकिन कुछ उपद्रवी लोगों ने मतभेद फैला दिया और दोनों तरफ से लाठी डंडे और ईट पत्थर एक दूसरे पर मारने लगे हालांकि चौकी प्रभारी के सतर्कता और प्रयास से कोई अनहोनी हादसा नहीं हुआ।

चौकी प्रभारी ने दोनों गुटों के लोगों की आत्मरक्षा करते हुए और अपनी आत्मरक्षा करते हुए दोनों गुटों के लोगों के बीच डंडे को पटक कर तीतर बितर कर दिया और अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अवगत कराया सूचना पाकर घटना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात हो गई और जायजा लेने के लिए रविवार के दिन एडीजी प्रयागराज, जिला अधिकारी कौशांबी ,पुलिस अधीक्षक कौशांबी पहुंच गए पुलिस कर्मियों के सतर्कता के चलते अब किसी प्रकार का मतभेद नहीं है क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। इसी उठा पठक के बीच हिंदू वाहिनी संघ के संचालक और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद कौशांबी के तीनों प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अपने कुछ पदाधिकारियों एवं कुछ सदस्यों के साथ मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी से दो गुटों में हुए तनाव के विषय में जायजा लिया और चौकी प्रभारी से अपील किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखे।

हिंदू वाहिनी संघ परिवार के बलीपुर नारा चौकी में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य, राजनाथ सोनी जिला अध्यक्ष, रामबाबू जिला अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ, बालकुमार जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, भास्कर त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गणेश अग्रहरि जिला मीडिया प्रभारी, प्रयाग नारायण त्रिपाठी कौशांबी ब्लाक महामंत्री, रितेश मणी त्रिपाठी एडवोकेट हाईकोर्ट ,सोनू कैथल कौशांबी ब्लाक सचिव युवा मोर्चा ,रितेश कुमार पटेल सिराथू ब्लाक संगठन मंत्री, आजाद सरोज मंझनपुर ब्लाक सचिव युवा मोर्चा, मुकेश कुमार सिराथू ब्लाक कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा, आदित्य कुमार, बृजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार एवं हिंदू वाहिनी संघ परिवार कौशांबी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें मायके मेला देखने गई महिला को युवक ने मारा धक्का युवक के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News