प्रशासन सोया कुंभकरण की नींद रात के अंधेरे में खनन माफियाओं का राज
संवाददाता मवाना
मवाना तहसील क्षेत्र में खनन माफिया दिन रात अवैध खनन करके सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन के नाक के नीचे दिन रात सरकारी जमीनों पर अवैध खनन हो रहा है। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर दिन रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन जानते हुए भी खनन विभाग का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है।
खनन माफिया प्रशासन पर इस कदर हावी है कि जेसीबी मशीन से दिन रात सरकारी जमीनों पर अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं। मिट्टी से लदे ट्रैक्टर दिन रात सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जेसीबी ट्रैक्टर की आवाजों से दिन भर खेती करने वाले किसानों के कान गूंजते रहते हैं। पुलिस से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। खनन करके जा रही ट्रैक्टर ट्रालियां तेज रफ्तार से गुजरती हैं। जिससे सड़क हादसे भी हो रहे हैं। उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार ने बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया