Home » धर्म » श्रृंग्वेरपुर धाम में महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न – संयुक्त मंत्री अमित दुबे

श्रृंग्वेरपुर धाम में महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न – संयुक्त मंत्री अमित दुबे

श्रृंग्वेरपुर धाम में महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न – संयुक्त मंत्री अमित दुबे

संवाददाता -विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल निषाद राज की नगरी श्रृंग्वेरपुर धाम के पावन धाम स्थिति शांता श्रृंगी ऋषि के मंदिर पर आज प्रातः काल से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय एवं संस्कृति विभाग जिला प्रशासन प्रयागराज के सहयोग से महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री श्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की प्रातः काल पूर्णिमा के पुण्य काल में महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन मां भगवती शांता श्रृंगी ऋषि पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें स्वामी राघव दास जी महाराज शांता श्रृंगी ऋषि मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पुष्पकर नीरज पुष्पकर शिवसागर श्री माली तन्मय द्विवेदी आशीष त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी के साथ ही दर्जनों लोग उपस्थित रहे पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों के द्वारा तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी ने कराया जयंती के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ एवं भजन गायन का कार्यक्रम संस्कृति विभाग की ओर से करछना से पधारे राज नारायण और पार्टी ने अपने कलाकार साथियों के साथ सुंदर प्रस्तुति की इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर धाम अनुभव सिंह की सम्मानित उपस्थिति एवं संबोधन से संपन्न हुआ पूरे कार्यक्रम का संचालन रामायण मेला आयोजन समिति के संयुक्त मंत्री श्री अमित द्विवेदी जी ने किया।

इसे भी पढ़ें छिटपुट घटनाओं के बीच सकुशल संपन्न हुआ कोटे का चुनाव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News