व्यापारी नेता मिले व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नापतोल अधिकारी से संयुक्त व्यापारी मंडल पदाधिकारी सूरजभान से मिलने गए और अपनी जितनी भी समस्याएं थी उनसे रखी।
मवाना संवाददाता
संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना एवं बहसूमा व्यापार मंडल के पदाधिकारी का एक और संयुक्त प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ निरीक्षक माप तोल विभाग सूरजभान से मिल रोड स्थित उनके कार्यालय में मिला और उनसे जांच के नाम पर उत्पीड़न रोकने को कहा। माप तोल अधिकारी सूरज भान ने बताया कि उनकी बिल्कुल इच्छा नहीं है वह व्यापारियों का चालान करें लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा 65 लाख 75000 का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए उन्हें तहसील क्षेत्र की 6000 व्यापारी के अलावा ऐसे व्यापारियों को भी ढूंढना है जिन्होंने अपने कांटे बाट आदि पर मोहर नहीं लगवाई है तभी वह यह वार्षिक लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।
शैवाल दुबलिश ने कहा कि व्यापारियों को विभाग के सभी कानून की जानकारी नहीं है आप एक बार तहसील स्तर के सभी व्यापारी नेताओं को बुलाकर जानकारी दें ताकि वह उसे पूरी कर सके उसके बाद आप बाजार में जाकर चेकिंग अभियान चलाएं क्योंकि जो लोग त्योहार के दिनों में दाल आदि पैकिंग कर लेते हैं और उसमें छपा हुआ लेवल डाल देते हैं फिर भी आप उनका चालान करते हैं ऐसे में छोटा व्यापारी कैसे तो पैकिंग की पन्नी प्रिंट करवा सकता है विभाग पैकिंग का लाइसेंस भी नहीं बनता है और सरकार द्वारा जुर्माना भी बहुत ज्यादा कर दिया है 10000 से लेकर ₹100000 तक का जुर्माना जो कि व्यापारियों के साथ अन्याय है।
वैष्णो मां व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंघल ने कहा कि आप जब बाजार में चेकिंग करने जाएं थोड़ा मानवता का भी सहारा ले व्यापारी को एक बार चेतावनी देकर कमी पूरी करने का मौका भी दे इस पर वरिष्ठ निरीक्षक सूरजभान ने कहा कि मैं तो चाहता हूं लेकिन वार्षिक लक्ष्य पूरा न होने की वजह से मुझे दो बार नोटिस मिल चुका है और पूरे तहसील में 6000 व्यापारी है वीडियो उन्हें बढ़ाना भी है और चेकिंग करके अपना वार्षिक लक्ष्य भी पूरा करना है आप जिस प्रकार भी चाहे मैं सहयोग करने के लिए तैयार लेकिन जांच करना मेरी मजबूरी है आप अपने व्यापारी को जागरूक करें वह मिठाई की डिब्बे के पैसे अलग से ले मिठाई के साथ में ना तोले, कांटे पर लगी मुहर के कागज अपने प्रतिष्ठान पर चस्पा करें ताकि आप चालान से बच सके।
प्रतिनिधि मंडल में वैष्णो देवी अपर मंडल से आशीष सिंगल संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना से शैवाल दुबलिश, नदीम मांगेराम मित्तल राजवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें क्षेत्र में खाद की दुकान पर की गई छापेमारी