Home » शिक्षा » कृषक इण्टर कॉलेज में प्रोजेक्ट टीएलएम अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया

कृषक इण्टर कॉलेज में प्रोजेक्ट टीएलएम अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया

कृषक इण्टर कॉलेज में प्रोजेक्ट टीएलएम अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया

संवाददाता मवाना  

मवाना फलावदा रोड स्थित कृषक इण्टर कालिज मैं गुरुवार को अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के मध्य टीचिंग लर्निंग सिद्धांत पर आधारित अंग्रेजी प्रोजेक्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ• केशव कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया। 

प्रोजेक्ट का अवलोकन करने के उपरान्त प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित माडल, टैन्स,नैरेशन, पार्ट आफ स्पीच, मार्क आफ पन्कचुएशन, डस्ट आफ स्नो, ए लैटर टू गोड, वोविल साउण्डस, प्रीपोजिशन, फीगर आफ स्पीच आदि के माडल सराहनीय हैं। माडल पद्धति पर आधारित शिक्षा छात्र छात्राओं के मन मस्तिष्क को प्रभावित कर उनको कन्ठस्थ हो जाती है। छात्र छात्राओं को संरचना, सिद्धांत व उद्देश्य का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है जिसके लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन लाभदायी है। कार्यशाला के कक्षावार सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं को चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा ताकि इनका मनोबल बना रहे एवं अन्य छात्र छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा मिल सके। इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी डॉ• केशव कुमार बधाई के पात्र हैं।

विजेता छात्रों में कक्षा 10 ई2 से उदय एवं शुभ ने ड्यू टू स्नो टोपिक पर प्रथम, कक्षा 10 ई3 से प्रीती एवं शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सर्वश्रेष्ठ 10 छात्रों में मौ• आसिफ, अर्श, पारस, सुहेल, लविश, अरमान, सावन, रितिक, वैभव एवं अंशुल चयनित हुए। कार्यशाला में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इसे भी पढ़ें दो उर्दू किताबों व मदसरे में बनाये गये आंफिस का शुभारम्भ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News