Home » शिक्षा » छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण किया।

मवाना मेरठ संवादाता

कृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण किया । मेले में जाने वाली छात्र-छात्राओं की बस को संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान सचिव पुखराज चौधरी व प्राचार्य डॉ सुशीला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक एक अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को भाग लिया तथा मेले में सम्मिलित होकर नई-नई तकनीक एवं यंत्रों के बारे में जानकारी ली । कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने उन्नत किस्म के बीजों व पौधों की खरीदारी भी की। मेले में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कृषि वैज्ञानिकों से अपने जिज्ञासु सवाल पूछ कर अपना ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने कृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के भ्रमणों से छात्र-छात्राओं का आंतरिक विकास होता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है। कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सदा से ही छात्र हित में कार्य करता रहा है। इस अवसर पर बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के एचओडी वाईपी सिंह व सभी शिक्षक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें विनोद भाटी बने गन्ना समिति के अध्यक्ष

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News