सोरांव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंजीकरण के द्वारा मानक विहीन हॉस्पिटलों पर की गई कार्यवाही
- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंजीकरण के नेतृत्व में 1 हॉस्पिटल सील 2 निलंबित ताबकतोड़ कार्यवाही से मच हड़कंप
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंजीकरण के नेतृत्व में सोरांव अंतर्गत ताबक तोड़ हॉस्पिटलों की चेकिंग की गई सर्वप्रथम जांच टीम संगम हॉस्पिटल होलागढ़ मोड सोरांव का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय हॉस्पिटल बेसमेंट में संचालित होने के कारण मौके पर संचालक द्वारा खुद मरीज देखे जाने के कारण बिना किसी चिकित्सक/ पैरामेडिकल स्टाफ न होने के कारण उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया।
आपको बताते चलें टीम द्वारा वर्तमान होलागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक संचालित कुंवारी देवी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय तीन मरीज क्रमशः रामदुलारे, कुसुमलता तथा जगरानी देवी एडमिट थी किंतु मौके पर कोई चिकित्सक/ पैरामेडिकल स्टाफ न होने के कारण उक्त अस्पताल के पंजीकरण को निलंबित करते हुए ओ0टी0 तथा ओ0पी0डी चेंबर सील कर दिया गया अंत में टीम द्वारा शास्त्री नगर बलकरनपुर के पास बी0जे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जहां पर बंशीलाल निवासी सहावपुर एडमिट थे हॉस्पिटल में उपस्थित अमित कुमार ने बताया डॉक्टर साहब झारखंड गए हैं पूछने पर की चिकित्सा या पैरामेडिकल कहां है वह कोई जवाब नहीं दिए शांत रहे मरीज को अन्यत्र जगह शिफ्ट हेतु अस्पताल वाले ले गए उक्त हॉस्पिटल का भी पंजीकरण निलंबित करते हुए सील कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें रायबरेली बहुचर्चित शस्त्र अपराधी मोहित सोनी उर्फ गुड्डू कट्टा हुआ गिरफ्तार