पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत
संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में करवा चौथ का व्रत बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सुहागिनों ने इस व्रत को पति की लंबी उम्र के लिए रखती है ।
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए शाम को चांद देखकर अपने पति को छलनी में चेहरा देखते हुए व्रत तोड़ा।
यह व्रत हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है और इस त्यौहार के उपलक्ष में बाजारों एवं चौराहों की रौनक देखते ही बन रहा था। और महिलाओं द्वारा बाजारों एवं दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई करवा चौथ की पूजा के लिए चीनी के करवे, बतासे के करवे, मिठाई, मिट्टी के करवे, फूल माला, नारियल, बताशा इत्यादि की जमकर बिक्री हुई।
यह व्रत विवाहित जोड़ों के लिए प्यार और विश्वास और प्रतिबद्धता को समर्पित है ।
इस व्रत में सुहागिन औरतें चांद को अर्ध देखकर व्रत तोड़ती है सुहागिनों का कहना है कि इस व्रत में पानी तक नहीं पी सकते शाम को चांद देखकर ही अपने उपवास को तोड़ा जाता है।
इसे भी पढ़ें आर्य समाज एटा में आज वार्षिकोत्सव का शुभारंभ