111 कन्याओं को भोजन खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
विगत वर्षों से मां गंगा के तट पर स्नान करने का प्रतिदिन प्राविधान बनाया गया है बिना गंगा स्नान किये कोई कार्य आगे हम लोग नहीं करते हैं मां की असीम कृपा हम लोगों पर बरस रही है इन्हीं की कृपा से हम लोग सफलता प्राप्त करते हैं मां हम लोगों की हर मनोकामना पूर्ण करती है
आज दिनांक 20/10/2024 दिन रविवार तिथि करवा चौथ के दिन कन्याओं को भोजन कराया गया
स्नान करने से जन्म- से लेकर कर्म तक का लेखा-जोखा आपके कर्मों पर निर्धारित होता है जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा
स्नान करने का मुख्य उद्देश्य कभी किसी को सतना नहीं चाहिए गरीबों पर दया दृष्टि रखनी चाहिए यदि कोई व्यक्ति हमको कोई भला बुरा कहता है तो हमको उसी वक्त क्षमा कर देना चाहिए जहां दया कहां धर्म है जहां क्रोध तहा पाप जो गंगा की करते सेवा उसे पर कृपा करें सब देवा हर हर गंगे पार्वती पाप ना रहे एक को रति
स्नान करने की संख्या पांच लोगों जो प्रतिदिन नित क्रिया से हो करके मां गंगा के चरणों में अपने मस्तक को मां गंगा के चरणों में समर्पित करते हैं मां गंगा हम लोगों की हर मनोकामना पूर्ण करती है।
स्नान करने वाले भक्तों का नाम मुख भक्ति जो हम लोगों को राह दिखाते हैं श्रीमान हरिश्चंद्र पटेल जाने-माने हमारे टीम के मुखिया अर्जुन पटेल, शिवकुमार पाल, बहुत ही जुझारू व्यक्ति धिनने पटेल सेवक की भांति सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
जय मां गंगे आप की कृपा हम पांचों भक्तों पर बनी रहे हम आप के श्री चरणों में अपना माथा सादा के लिये समर्पित कर्ता हूं।
वहां पर उपस्थित रहे ग्राम सभा प्रधान हथिगवां भीम यादव बच्चा यादव नन्हे पाल और भगवान दिन नाटा पाल राकेश कुमार विश्वकर्मा कारीगर प्रमोद कुमार पाल साहिल पटेल सोनू पटेल राम प्रकाश पाल गुड्डू पाल शिवम पाल रमन सिंह पाल बहुत से भक्तगण वहां पर मौजूद रहे जय मां गंगे की जयकारा से पूरा गंगा तट गुंजमान हुआ।
पत्रकार दिनेश कुमार पाल
इसे भी पढ़ें पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत