Home » क्राइम » एटा में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार डॉक्टर ने दी झूठे मुकदमे की धमकी

एटा में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार डॉक्टर ने दी झूठे मुकदमे की धमकी

एटा में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार डॉक्टर ने दी झूठे मुकदमे की धमकी

एटा :– जिले में बीते 48 घंटे के भीतर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की दोहरी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जारी निर्देशों के बावजूद यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एटा के मेडिकल कॉलेज में एक और पत्रकार दुर्व्यवहार का शिकार हुआ है।*न्यूज वन इंडिया* के पत्रकार पंकज गुप्ता के साथ मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अरशद जमाल ने दुर्व्यवहार किया। पत्रकार का आरोप है कि डॉक्टर ने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि सरकारी काम में बाधा डालने के झूठे मुकदमे की धमकी भी दी। इसके अलावा, जब पंकज गुप्ता ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो डॉक्टर ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया और ओपीडी कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।पीड़ित पत्रकार पंकज गुप्ता का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें धमकाया और कहा कि उनके खिलाफ कुछ भी नहीं किया जा सकता। इसके बाद पत्रकार ने थाना कोतवाली नगर में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले भी जिले में एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आ चुकी है, जिससे पत्रकार समुदाय में आक्रोश है। प्रशासन से इन घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ब्यूरो विष्णु रावत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें निधौली कलां पश्चिम कॉपरेटिव सोसायटी के गोदाम का ताला तोड़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News