Home » क्राइम » मां ने शराबी पुत्र पर दर्ज कराई मुकदमा

मां ने शराबी पुत्र पर दर्ज कराई मुकदमा 

शराब के नशे में चूर बेटा और बेटा का साथी डंडों से वृद्ध मां को मारपीट कर लहू लुहान कर दिया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद मंझनपुर, करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव निवासिनी रामदासी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ पासी का बड़ा लड़का जालेंद्र जो आए दिन शराब के नशे में धुत होकर मां बहन और अपनी पत्नी और समाज के लोगों को परेशान करता रहता है गाली गलौज करता रहता है मारपीट करता है इसी क्रम में 20 अक्टूबर 2024 को शाम के समय लगभग 7:00 बजे जलेंद्र और जलेंद्र का साथी शिवकुमार पुत्र स्वर्गीय धुन्ना शराब के नशे में आकर अपने वृद्ध मां को गाली गलौज करने लगे शराबियों के सामने बूढी मां क्या कर ही सकती थी केवल चरौरी मिन्नत करती रही कि बेटा गाली गलौज मत करो लेकिन शराब के नशे में चूर बेटा और बेटा का साथी डंडों से वृद्ध मां को मारपीट कर लहू लुहान कर दिया।

आपको बताते चलें बहू को दया आई बहू ने प्राइवेट वाहन के द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराई जब बहू अपनी सास को लेकर जिला अस्पताल मंझनपुर चली गई तो शराबी जलेंद्र को कोई उपाय नहीं सूझ सीधा बूढी मां के पुत्रियों को गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा बूढी मां ने शराबी बेटे और बेटे के साथ शिव कुमार के विरुद्ध करारी थाने में तहरीर दी तहरीर पाकर करारी पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें गंभीर धाराओं से वांछित युवक ने किशोरी को साथ लेकर हुआ फरार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News