मुख्य चिकित्साधिकारी ने आईजीआरएस की समस्या को स्वतः लिया संज्ञान।
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मंझनपुर विकास खण्ड के रजनी नाम की महिला थी जिसका प्रशव हुआ था उस महिला का भुगतान 3 महीने से नही हो पाया था जिस कारण से महिला द्वारा आई0जी0आर0एस में शिकायत किया गया था आज दिन सोमवार को मेरे द्वारा स्वयं फोन से जानकारी कर तत्काल आज ही को उस महिला के खाते में 1400 रु0 भेजवा दिया गया है। उस महिला से फोन द्वारा पूछने पर महिला के पति ने बताया कि मैसेज आ गया है और साथ ही महिला ने खुशी जाहिर हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Post Views: 71