यमुना नदी में डुबने से किशोर कि मौत परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशांबी। सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा पुरखास मजरा धवई का रहने वाला रितेश तिवारी पुत्र श्याम बाबू तिवारी उम्र 16 वर्ष आज दिन मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे अपने दोस्तों के साथ नन्दा का पुरवा घाट के यमुना नदी में नहाने गया था जो ज्यादा गहराई मे जाने के वजह से डूब गया दोस्त के शोर मचाने पर आस पास के लोग गये बहुत मशक्कत के बाद रितेश को बाहर निकाला गया सुचना मिलते ही रितेश के परिजन बिना देरी करे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने रितेश को मुत घोषित कर दिया सुचना पर चौकी प्रभारी सुशील यादव अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।
इसे भी पढ़ें मुख्य चिकित्साधिकारी ने आईजीआरएस की समस्या को स्वतः लिया संज्ञान
Post Views: 75