पीयूष पाठक/ अलवर. अलवर शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर बाला किला के बफर जोन जंगल में पिछले काफी समय से एक बाघ, एक बाघिन व दो शावकों का मूवमेंट देखा जा रहा था. शुक्रवार सुबह एक शावक बफर जोन के जंगल के समीप चेतन एंक्लेव कॉलोनी के पीछे टहलता हुआ एक कैमरे में नजर आया. सरिस्का के अधिकारियों का कहना है कि यह शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की बात है. जब स्थानीय निवासी को यह शावक नजर आया. उसके बाद उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में इसकी फुटेज देखी. करीब 6:30 बजे सरिस्का विभाग को इसके बारे में अवगत कराया. अवगत कराने के कुछ देर बाद ही सरिस्का विभाग की टीम स्थल पर पहुंची व शावक की निगरानी में जुट गई. लेकिन सरिस्का की टीम आने से पहले ही शावक जंगल की ओर वापस चला गया. सरिस्का के कर्मचारी की ओर से आमजन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही जंगल की तरफ जाने पर भी रोक लगाई.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह वीडियो करीब 4 मिनट की बताई जा रही है.सरिस्का का बफर जोन शहर से मात्र कुछ दूरी पर ही स्थित है. यहां पर एक बाघ, एक बाघिन वह दो शावकों की लगातार पर्यटकों व स्थानीय लोगों को साईटिंग हो रही है. पिछले कुछ समय से यहां पर लगातार भागों की फाइटिंग हो रही है कई बार यहां पर बाघों को शिकार करती हुई देखा गया.
चेतन एंक्लेव के स्थानीय निवासी साक्षी ने बताया यह घटना करीब सुबह 6:00 की है. जब यह बाघ घर के पीछे दिखाई दिया. चेतन एनक्लेव के पीछे बफर जोन का जंगल है. जंगल के पास ही यह घर है. जहां सीसीटीवी कैमरे में शावक की मूवमेंट कैद हुई. साक्षी का कहना है कि सरिस्का विभाग की टीम द्वारा बताया कि यह बाघ का शावक है. जिसकी उम्र करीब डेढ़ साल है. इसकी पिछले कुछ समय से भूरा सिद्ध के आसपास भी साइटिंग हुई जहां यह वाटर होल में पानी में आनंद लेता नजर आया.
.
FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 19:21 IST