पुराना मकान में हुआ हादसा, पुराने मकान को ध्वस्त करते समय भरभरा कर गिरा जर्ज़र मकान करीब आधा दर्जन लोग दबे, रेस्क्यू कर चार लोगों को निकाल भेजा मेडिकल कॉलेज,
मकान गिरते ही स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे कोतवाली नगर प्रभारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर,
स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से रेस्क्यू कर घायलों को लगातार निकालने का प्रयास जारी,
स्थानीय लोगों की माने तो लगभग 5 से 6 लोग दबे होने की आशंका चार लोगों को निकाला गया है अब तक बाहर,
बाहर निकले घायलों में दो की हालत नाजुक शिकोहाबाद रोड स्थित भुर्जी वाली गली समीप है घटना राहत कार्य जारी
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें अज्ञात हमलावरों ने व्यक्ति को रास्ते में घेर मारी गोली
Post Views: 103