नागिन के खौफ से दहशत, पांच दिनों से वन विभाग पकड़ने में नाकाम
नागिन के काटने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है गांव में दहशत का माहौल नागिन को पकड़ने के लिए पांच दिनों से प्रयासरत वन विभाग रहा नाकाम
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में नागिन के इंतकाम का मामला सदरपुर गांव में नागिन के खौफ से दहशत, पांच दिनों से वन विभाग नाकाम बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में नागिन के इंतकाम की अफवाहों से ग्रामीणों में खौफ फैला हुआ है। नागिन के काटने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। नागिन को पकड़ने के लिए पांच दिनों से प्रयासरत वन विभाग अब तक असफल रहा है।
ग्रामीणों ने बच्चों को एक स्थान पर इकट्ठा कर खुले स्थान पर सुलाया और रात भर पुलिस और गांव वालों ने मिलकर पहरा दिया। नागिन को पकड़ने के लिए हापुड़ पुलिस ने मेरठ से चार सपेरों की टीम बुलाई है, जो घर-घर जाकर बीन बजाकर सांप का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि नागिन अपना बदला ले रही है, जिससे भय के कारण कुछ परिवार अपने बच्चों को गांव से बाहर भेजने पर मजबूर हो गए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नागिन का आतंक गांव में बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें मैडम कितना मारोगी, महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर चोर को पीटा