मिशन शक्ति के तहत ए एस पी जी कॉलेज मवाना में मां दुर्गा के नौ रूपों का वर्णन प्रस्तुत किया गया
मवाना मेरठ संवादाता
ए0एस0पी0जी0 कालिज, मवाना प्राचार्य प्रो॰ अरूण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में महाविद्यालय सेमिनार हाॅल में मिशन शक्ति फेज-5 2024 के अन्तर्गत साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी/मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डा॰ नीतू सिंह के नेतृत्व नवरात्रि के नौ दिनांे पर आधारित माॅ दूर्गा के अलग-अलग नौ रूपो पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री मनोज प्रकाश गोयल, महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मा सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरान्त छात्राओं ने क्रमश माॅ दूर्गा के नौ रूपो को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया तथा माॅ दूर्गा के रूपो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम मे बी॰काॅम॰ प्रथम सेमेस्टर की कु॰ खुशी, कु॰ कनिका सैनी, कु॰ महिमा सक्सैना, पलक गोयल, रिशिका व उमंग कर्नागल ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रो॰ पूनम रानी, प्रो॰ रक्षा गुप्ता, प्रो॰ शर्मिला दयाल, श्री दुलीचन्द महला, डा॰ अमरीता कुमारी, श्री संजीव कुमार, डा॰ प्रमोद कुमार, डा॰ कुलदीप मलिक, डा॰ नीतू सिंह, श्री राबिन सिंह, डा॰ राजेश कुमार गौतम, डा॰ एम॰एन॰ सिददकी, व महाविद्यालय कर्मचारियों उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें परीक्षितगढ़ अहोई अष्टमी पूजन के साथ नारी शक्ति का सम्मान