Home » खेल » ब्लॉक स्तरीय एथलेटीक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय एथलेटीक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ए एस इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय एथलेटीक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मवाना संवाददाता

आज मेरठ रोड स्थित है ए एस इंटर कॉलेज में क्रीड़ा भारती ज़िला मेरठ द्वारा ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में क्रीड़ा भारती ज़िला अध्यक्ष श्री अश्वनी गुप्ता जी के नेतृत्व मे किया गया । प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज़िला प्रचारक मवाना रहे। प्रतियोगिता के उदघाटन में श्रीमान दीपक जी खण्ड प्रचारक मवाना व श्री मान अंकुश शर्मा जी रहे। प्रतियोगिता मे मवाना ब्लॉक के बालक एवं बालिका वर्ग् मे लगभग 630 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया । और ज़िले मे होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान सचिन त्यागी जी ज़िला उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती जी ने किया। प्रतियोगिता मे 100m, 400m, 800m, 1500m Long jump, High jump खेलों का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे 100 m मे वर्षा , 800m मे सिया, 1500m मे रूपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे मुख्य रूप से जोनी कुमार जी एथलेटिक्स कोच ए एस स्पोर्ट्स एकेडमी मवाना, मोंटीजी, आशीष त्यागी जी, अंकित खटाना जी, प्रशांत राणा जी, अकाशदीप जी, अंकित शर्मा जी, रजनीश रूहल जी, निखिल शर्मा जी, परविंदर जी, आनन्द जी, अतुल जी इत्यादि प्रतियोगिता मे उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें आबकारी विभाग संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News