Home » क्राइम » एमडीए की टीम ने अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण की जांच की

एमडीए की टीम ने अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण की जांच की

एमडीए की टीम ने मवाना कस्बे की अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण की जांच की

मवाना संवाददाता

  • अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी देकर काम रुकवाया।

मवाना मेरठ : कस्बे में एमडीए के सचिव ने अवैध निर्माण दिन कानूनियों पर जाकर जांच की क्योंकि कल भी अवैध निर्माण को लेकर मवाना कस्बे के लोगों ने नगर पालिका परिषद मवाना, एमडीए मेरठ, डीएम मेरठ आदि को, शिकायती पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, एमडीए के सचिव ने शीघ्र कार्यवाही को अमल में लाने का शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया था जिसके तहत आज मवाना कस्बे में अवैध निर्माण अवैध कॉलोनीयों पर जाकर एमडीए की टीम ने निर्माण भी रुकवाया और चेतावनी भी दी, फलावदा रोड स्थित जोहोड की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी मौके पर पहुंचकर एमडीए के अधिकारियों ने जांच की चेतावनी देकर चले गए मौके पर पहुंचे एडवोकेट अमित कुमार कामिल ने भी अधिकारियों से वार्ता की वार्ता के उपरांत अधिकारी अन्य कॉलोनीयों पर जाकर अवैध निर्माण की जांच की।

इसे भी पढ़ें विभागीय मिली भगत से मवाना तहसील क्षेत्र में कायम हैं खनन माफियाओं राज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News