मवाना थाना पुलिस के द्वारा मवाना व सठला में किया गया चेकिंग अभियान। काफी खोजने बिन के बाद भी आतिशबाजों के घर में पटाखे नहीं मिले।
मवाना संवाददाता
मवाना थाना पुलिस के द्वारा दीपावली पर्व को देखते हुए ग्राम सठला व कस्बा मवाना में संदिग्ध के घरो पर पटाखे की चेकिंग करते हुए परिजनों से गहनता से पूछताछ की व चेकिंग गई।
मवाना क्षेत्र के गांव सठला में अनेको वर्षों से किया जाता है पर प्रत्येक वर्ष ही चेकिंग अभियान भी जरूर किया जाता है लेकिन शासन प्रशासन कोई सी भी सरकार हो इन पर नकेल नहीं कर सकी क्योंकि इस आतिशबाजी के काम से इनका परिवार बनता है अगर प्रशासन के लोग इन आतिशबाजी का काम करने वालों को सही तरह से प्रशिक्षण डिकर इनका काम आगे बढ़ाया जाए तो शायद ना प्रशासन को समस्या उत्पन्न होगी वरना इन काम करने वालों को लेकिन प्रत्येक वर्ष दीपावली के समीप चेकिंग अभियान चलाया जाता है कुछ माल पकड़ लिया जाता है कुछ को छोड़ दिया जाता है, इनको भी पता है की चेकिंग जरूर होगी यह पहले ही कुछ माल को दूसरी जगह शिफ्ट कर देते हैं और सठला के घर गोदाम खाली दिखा दिए जाते हैं।
आज भी वही हुआ चेकिंग अभियान चलाया गया परिवारों में जाकर अलमारियां बेड सेफ आदि को कंगाल कर चेकिंग अभियान की की गई इति श्री।
इसे भी पढ़ें एमडीए की टीम ने अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण की जांच की