Home » खास खबर » लेडीज क्लब द्वारा दीपावली के अवसर दीपावली उत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया

लेडीज क्लब द्वारा दीपावली के अवसर दीपावली उत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया

लेडीज क्लब मेरठ : आई एम ए हाल मेरठ में लेडीज क्लब द्वारा दीपावली के अवसर दीपावली उत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया

मवाना संवाददाता

सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष नीता दुबलिश ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया वह सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं एवं वंदे मातरम गायन तनु अग्रवाल एवं पूनम रस्तोगी द्वारा किया गया।

लक्ष्मी जी एवं गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

क्लब सचिव पूनम शर्मा ने पिछले माह की रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की।

तनु अग्रवाल ने पिछले माह के क्विज के परिणाम निकाले और विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में तीन पूर्व अध्यक्षाओं बीना जायसवाल, पूनम अग्रवाल, अमृत अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

समाज सेवा के अंतर्गत 3 सिलाई मशीन जरूरतमंद महिलाओं को दी गई जो की निरुपमा राजवंशी, उषा अग्रवाल एवं रमा अग्रवाल के सौजन्य से प्रदान की गई। नवंबर माह में जिन सदस्यों का जन्मदिन है उन्हें उपहार एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर की प्राचार्या रश्मि आर्य जी को सम्मानित किया गया एवं कन्या गुरुकुल को 72 कुर्सियां व कंबल प्रदान किए गए। सत्यानंद ट्रस्ट फॉर हैंडिकैप्ड के प्रधानाचार्य प्रवीण जी को सम्मानित किया गया एवं ब्लाइंड स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की गई। मुख बधिर विद्यालय, मेरठ कैंट की प्राचार्या अमिता कौशिक जी को सम्मानित किया गया एवं विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान की गई।

गुरु नानक जयंती भी धूमधाम से मनाई गई कमलप्रीत मेहरोत्रा ने गुरु नानक जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा कमलप्रीत शैली होराजी द्वारा कडा प्रसाद का वितरण किया गया। दीपावली डांस नीता दुबलिश, शालिनी गुप्ता, अलका गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, उमंग जैन तनु अग्रवाल, रूबी रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दीपावली के अवसर पर तंबोला का आयोजन किया गया तंबोला गेम प्राची मित्तल व रूप रस्तोगी द्वारा खिलाया गया सभी ने तंबोला का भरपूर आनंद लिया, सभी सदस्यों को दीपावली के दिए एवं पौधे प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने कविता वासवानी, शशि सिंघल, निर्मल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, रेनू रस्तोगी, उषा रस्तोगी, गरिमा रस्तोगी, उषा राज गुप्ता, रजनी कंसल, मधु भार्गव, रजनी अग्रवाल, प्रीति जैन, दीपिका जैन, अंजलि जैन, नीरा जैन, सरोज मित्तल, रेखा अग्रवाल, सीमा मक्कड़ आदि का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें अभिभावक-अध्यापक गोष्ठी का आयोजन किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News