अपर जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग का विभिन्न क्षेत्रों में किया शुभारम्भ।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने खरीफ-2024 मौसम की मुख्य फसल धान की क्राप कटिंग का शुभारम्भ ग्राम भीलमपुर और शिवरा में किया। इसके अलावा आपको बता दें कि ग्रामसभा में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें भीलमपुर के कृषक पारसनाथ की क्राप कटिंग में 25.510 किग्रा0 व शिवरा के कृषक राम नरेश की क्राप कटिंग में 19.200 किग्रा0 वजन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगो के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते है जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी कलेक्ट्रेट करूणेश यादव, लेखपाल सूरज सिंह, कानूनगो अशोक दूबे, प्रधान सुनील कुमार यादव, बीमाकर्मी अमित, योगेश, नीलेश सिंह व किसान बन्धु उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें त्योहारों पर मिलावटी खाद्य/पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सचल ने प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण