त्योहारों के मद्देनजर किया बलवा ड्रिल का रिहल्सल
आगामी त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस लाइन में हुआ बलवा ड्रिल का रिहर्सल, एसएसपी एटा ने कहा कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर हर तरीके से मुस्तैद है एटा पुलिस प्रशासन।
दिनांक 27.10.2024 को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में आगामी त्यहारों के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य बलवा अथवा दंगों के दौरान अटैक व डिफेंस की प्रक्रियाओं का रिहर्सल किया गया।
करीब 1 घंटे से भी अधिक चली माॅक ड्रिल में पुलिस ने बलवा रिहर्सल किया और बलवाइयों से निपटने के टिप्स भी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को दिये। बलवा रिहर्सल के दौरान एंटी राइट्स कंट्रोल ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को अश्रु गैस, रबर बुलेट, प्लास्टिक बुलेट आदि की रिहर्सल कराई गई। एसएसपी एटा ने बताया कि प्रत्येक थानास्तर पर टीम गठित कर दी गई हैं। इसके साथ बलवा होने पर बलवाइयों से कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी भी पुलिसकर्मियों को दी गई।
एसएसपी एटा ने बलवा ड्रिल के पूरे घटनाक्रम को देख जनपदीय पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी पुलिस कर्मी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित ही आगामी त्यौहारों में कोई भी अवांछित तत्व व्यवधान नहीं डाल सकेगा।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री नीतीश गर्ग, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री शुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सुश्री कृतिका सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बलवा ड्रिल के रिहर्सल के उपस्थित पुलिस पार्टियाॅ-
- 1- फोटोग्राफ पार्टी
- 2- एल0आई0यू0
- 3- सिविल पुलिस
- 4- फायर सर्विस
- 5- अश्रु गैस
- 6- लाठी पार्टी
- 7- फायरिंग पार्टी
- 8- रिजर्व पार्टी
- 9- फर्स्ट एड पार्टी
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें 2 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार