Home » क्राइम » यूपी 112 पर फर्जी सूचना देने के मामले का खुलासा

यूपी 112 पर फर्जी सूचना देने के मामले का खुलासा

मेरठः- यूपी 112 पर फर्जी सूचना देने के मामले का खुलासा

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

पुलिसकर्मी फर्जी ID पर लिए सिम से झूठी सूचना देकर करते थे अवैध उगाही कंट्रोल रूम को झूठी सूचना देकर पार्टी में जाने वाले परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि डायल-112 पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार को 23 अक्तूबर को एक पार्टी में जाना था। इन लोगों ने फर्जी आईडी पर लिए सिम से यूपी 112 पर कॉल कर कंट्रोल रूम को अवैध शराब बेचे जाने की सूचना दी। लखनऊ कंट्रोल रूम से इनकी गाड़ी को मौके पर भेजा गया। मौके पर जाकर इन लोगों ने कंट्रोल रूम को बताया कि सूचना गलत थी। इसके बाद ये अपनी पार्टी करके चले गए। जिस नंबर से कॉल आई थी लखनऊ कंट्रोल रूम ने उस पर फोन कर फीडबैक लेना चाहा तो वह नंबर बंद आया। इससे पहले भी इसी पीआरवी को बुलाने के लिए पहले भी झगड़े की गलत कॉल की गई थी, उस समय भी वह नंबर बंद मिला था। कंट्रोल रूम के अधिकारियों को मामले में शक हुआ तो जांच कराई गई। इसके बाद लखनऊ से एसएसपी डॉ. विपिन टाडा से फीडबैक मांगा गया। जांच में पता चला कि चारों पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम कॉल करके फर्जी सूचना देकर पीआरवी का इस्तेमाल अपने निजी कार्यों में करने के अलावा गलत सूचना देकर लोगों से अवैध रूप से उगाही भी करते थे। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उनका कहना है कि कई पुरानी शिकायतों और पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें परिवहन विभाग की लापरवाही से ओवरलोड मवाना थाने के सामने से निकलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से पूर्व धूमधाम से निकली कलश यात्रा और कथा आज से शुरू

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से पूर्व धूमधाम से निकली कलश यात्रा और कथा आज से शुरू, कलश शोभा यात्रा में शामिल