Home » कृषि » मिल के अधिकारियों ने किया गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ

मिल के अधिकारियों ने किया गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ

मिल के अधिकारियों ने किया गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ

बहसूमा मेरठ संवादाता

क्षेत्र के गांव रहमापुर में मवाना मिल का गन्ना क्रय केंद्र तोल शुरू होने पर उपसभापति पूर्व प्रधान ऋषिपाल गुर्जर एवं मिल से आए अधिकारी सुधीर कुमार अशोक कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सुधीर कुमार ने कहा कि किसान अपना गन्ना स्वच्छ एवं साफ आपूर्ति करें। ताकि मिल में कोई दिक्कत परेशानी न आये, और भुगतान समय पर न हो। उन्होंने शुभारंभ के समय सभी किसानों को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी और किसानों का फूल मालाओं से स्वागत भी किया। इस मौके पर मुख्य रूप से चैयरमेन छत्रपाल सिंह, बिजेंद्र कुमार, हरवीर सिंह आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें ग्रह कलेश के चलते व्यक्ति ने लगाई फांसी, मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News