Home » राजनीति » कैबिनेट मंत्री ने लगाई ग्राम चौपाल

कैबिनेट मंत्री ने लगाई ग्राम चौपाल

कैबिनेट मंत्री ने लगाई ग्राम चौपाल, मझवां उपचुनाव ही 2027 के समीकरण को तय करेगा

मिर्ज़ापुर-जिला प्रभारी

मझवां विधानसभा क्षेत्र के दूबेपुर बसारी गांव में वृहस्पतिवार को ग्राम चौपाल में आयोजित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा बहुत अच्छी तरीके से इस चुनाव की कीमत को आप सब लोग जान रहे हैं यह चुनाव हमारे प्रधानमंत्री जी हमारे मुख्यमंत्री जी के लिए कितना कीमती चुनाव है इसका अंदाजा आप सभी लोगों को है। आप सभी लोगों का मैं एक ही स्वर से भारतीय जनता पार्टी के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के तरफ से और मोदी और योगी जी ने कमल का निशान देकर अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में भेजा है ऐसी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य जी के तरफ से मैं आप सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहां की 20 नवम्बर को कमल के निशान पर बटन दबाकर सुचिस्मिता मौर्य को जिताएं और जब वो जीतकर जाएंगी तो क्षेत्र का विकास होगा और यह मॉडल का रूप बनेगा।।

जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की उत्तर प्रदेश में जब-जब सपा, बसपा की सरकार में किस तरह से गुंडे माफिया मवाली अपने क्षेत्र को लूटते थे। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी तब से आप देख रहे की हमारी सनातन संस्कृति का संरक्षण किस तरह से मिल रहा है विद्यालयों के कायाकल्प प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किस तरह का हुआ यह किसी से छुपा नहीं । यह चुनाव उपचुनाव है इस चुनाव में ब्रह्म फैलाने वाले लोग आयेंगे उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है। हमारा मझवां विकसित होगा तो देश विकसित होगा 20 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर सुचिस्मिता मौर्य को जिताना होगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री दीपक वर्मा व संचालन इंद्रबहादुर पाण्डेय ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान भरपुरा देवमणि दुबे, निर्भय दुबे, राजेश प्रजापति, रामसागर भारती, हरिश्चंद्र मौर्य, शिवकुमार भारती, प्रेमकुमार जायसवाल, मंटू चौबे, बच्चालाल, भालवेंद्र पांडेय, संतोष बिंद , राजेश पाल, रमाशंकर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें सुएज़ इंडिया ने छठ पूजा के अवसर पर लखनऊ शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News