Home » सूचना » मां निर्मला मेडिकल स्टोर का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन

मां निर्मला मेडिकल स्टोर का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन

मां निर्मला मेडिकल स्टोर का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन एवं निः शुल्क जाँच शिविर हुआ संपन्न

पत्रकार राम भुवाल पाल

प्रतापगढ़ – रामबन गमन मार्ग जेठवारा लालगोपालगंज रोड स्थित कोर्रही डिस्टन का पुरवा शिव मंदिर के सामने शुक्रवार को माँ निर्मला मेडिकल स्टोर का उद्घाटन। इस अवसर पर मुख्य अतिथि- डॉक्टर अब्दुल सत्तार बीएएमएस अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर के द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ। विशिष्ट अतिथि – डॉक्टर नीरज सिंह स्वरूप रानी प्रयागराज, डॉक्टर वी के यादव आयुष्मान विभाग बाबू बेली प्रयागराज एवं डॉक्टर ए के सोनी नेत्र रोग विशेषज्ञ ने नेत्र रोगियों का नि: शुल्क उपचार किया। डॉक्टर नवीन पाल गायत्री ओर्थो क्लीनिक द्वारा हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ के द्वारा गरीब असहाय लोगों का निःशुल्क जाँच कर दवा वितरण किया गया। संचालक आर. के. पाल ने बताया कि लकवा एवं चेहरे का टेढापन, गर्दन एवं कमर का दर्द, जकड़ हुआ कंधा एवं दर्द, सायटिका, गठिया, खिसकी हुई डिस्क, मांसपेशियों का दर्द एवं कमजोरी, नसों की कमजोरी व बिमारी, हाथ पैर मे सुन्नपन एवं झुनझुनाहट, बच्चों में विकलांगता, आपरेशन एवं फ्रैक्चर के बाद की जोड़ो की जकड़न, जैसी हर एक छोटी बड़ी बीमारियों का कुशलता पूर्वक निदान किया जाएगा। और 60 साल के उपर व्यक्ति का शुगर जाँच प्रत्येक रविवार निःशुल्क। हमारे यहाँ अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दवाइयां उचित मूल्य मिलेगी।

इसे भी पढ़ें कैबिनेट मंत्री ने लगाई ग्राम चौपाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News