32 बोर मे 18 शॉट की पिस्टल की जल्द लॉन्चिंग, सुरक्षा और शूटिंग स्पोर्ट्स के अलावा सुरक्षाकर्मियों के लिए बनेगी बेहतर विकल्प
आज हम आपके सामने ला रहे हैं एक ऐसी पिस्तौल जो सुरक्षा और शूटिंग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करने वाली है जो भारत में हथियारों के बाज़ार में एक नये युग की शुरुआत मानी जा रही हैं हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से शेख आर्म्स एंड एम्युनिशन ने लॉन्च की है वार एक्स (WAR Ax)32 बोर की 18 शॉट डबल स्टैक मैगजीन पिस्तौल जिसकी खासियत है इसकी अदभुत 18 शॉट क्षमता अब बार-बार रीलोड की फ़िक्र नहीं रहेगी साथ एक मैगज़ीन में ही इतनी बुलेट मौजूद है कि सुरक्षा की नज़र से दूसरी मैगज़ीन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शकील अहमद का दावा है कि पिस्तौल को अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन विश्वसनीयता के साथ तैयार किया है ताकि यह हर स्थिति में सुरक्षित और
प्रभावी साबित हो यह पिस्टल एक मील का पत्थर साबित होने वाला है ।
इसकी 18 शॉट की क्षमता इसे बार-बार रीलोड करने के झंझट से मुक्त करती है कंपनी का उद्देश्य लाइसेंस धारी को एक ऐसा उपकरण देना है जो ना केवल सुरक्षित हो बल्कि एक बेहतरीन शूटिंग का अनुभव भी दे सके ।शकील अहमद के अनुसार इसकी डिजाइन और निर्माण का हर पहलू इसे सभी शूटिंग के शौकीन और सुरक्षाकर्मियों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है सुरक्षा और शूटिंग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के इरादे के साथ वार एक्स ( War Ax )
32 डबल स्टैक मैगजीन 18 शॉट एक बड़ा कदम है जल्द ही हम इस पिस्तौल की उपलब्धता और कीमत की
जानकारी भी साझा करेंगे यह पिस्तौल सुरक्षा उपकरणों के बाजार में एक नई क्रांति लेकर आएगी।
इसे भी पढ़ें मां निर्मला मेडिकल स्टोर का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन