डीपीएम पब्लिक स्कूल में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया
बहसूमा संवाददाता
डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। विद्यालय की गौशाला में शनिवार को सभी गायों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई। सभी गायों को गुड़ खिलाया गया। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी और कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, हेड अकाउंटेंट मिस्टर विनीत कुमार, सुब्रत चटर्जी आदि ने गौशाला में सभी गायों के चरणों में पुष्प अर्पित कर 84 कोटी देवी देवताओं से मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को इंद्र के प्रकोप से गोकुल वासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत अपनी उंगली पर उठा लिया था। 7 दिन निरंतर वर्षा के बाद इंद्रदेव ने अष्टमी तिथि को अपनी हार मान ली थी। इसलिए इस दिन गोपाष्टमी मनाई जाती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि गोपाष्टमी का दिन भगवान श्रीकृष्ण और गौमाता के अटूट प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व गायों की पूजा करने के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म में गाय का कामधेनु (सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाली) माना जाता है। गाय को देवी लक्ष्मी का प्रतीक और घर में सुख समृद्धि लाने वाली माना जाता है।
इसे भी पढ़ें टोल से जुड़ी मुख्य सूचना