Home » Uncategorized » बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में दिनदहाड़े लाखो की चोरी

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में दिनदहाड़े लाखो की चोरी

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में दिनदहाड़े लाखो की चोरी

बहसूमा संवाददाता

चोरों ने रविवार दिन दहाड़े क्षेत्र के गांव रहमापुर निवासी किसान सतपाल के मकान को निशाना बनाया। चोर उनके मकान से 60 हजार रूपये की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

रहमापुर निवासी किसान सतपाल ने बताया कि उसका मकान मुख्य मार्ग पर स्थित है। रविवार को प्रतिदिन की भांति वह खेत पर परिवार के साथ गन्ना छिलाई करने गये थे। गन्ना छिलाई करके वापस घर लौटे तो घर में बिखरा पड़ा। सामान को देख उनके होश उड़ गए। चोर ₹45 हज़ार की नगदी व करीब ₹50 हजार के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। वही इस संबंध मे थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने कहा कि चोरी की वारदात परिवार के ही नजदीकी लोगों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। चोरी की घटना की गहरीनता से जांच कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें टेबलेट पा कर खिल उठे चेहरे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News