Home » क्राइम » उपद्रियों ने पुलिस की बाईक में लगाई आग

उपद्रियों ने पुलिस की बाईक में लगाई आग

फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडीना में पुलिस की बाईक में लगाई आग

प्रिंस रस्तोगी

सरधना विधायक, अतुल प्रधान के गडीना गाँव मे रात पुलिस की बाइक मे उपद्रवीयो ने आग लगा दी।

गडीना मे दो पक्षों में आपस में हुए उग्र झगडे मारपीट और पथराव तथा फायरिंग के बाद गाव मे शांति और सुरक्षा के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल तैनात था।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गांव में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों की रात उपद्रवी व्यक्तियों ने बाइक मे आग लगा दी।

थाना पुलिस चुपचाप रात में ही जलकर राख हुई अपनी बाइक को उठा कर ले गई।

पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते अपनी ओर से उपद्रवियों और सामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कडी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

इसे भी पढ़ें बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में दिनदहाड़े लाखो की चोरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News